Thursday 21 January 2021

प्रश्न बैंक कक्षा 10 के लिए

 प्रश्न एक नेताजी सुभाष चंद्र  बॉस की प्रतिमा चौराहे पर लगाने                       का विचार किस के मन में आया होगा? 

उत्तर  नगरपालिका के किसी उत्साही बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी के मन में कस्बे के चौराहे पर  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की  मूर्ति लगाने का विचार आया होगा l

प्रश्न 2  नेता जी की मूर्ति बनाने का कार्य किसे सौंपा गया था ? 

उत्तर     नेता जी की मूर्ति बनाने का कार्य उस कस्बे के कला अध्यापक मास्टर मोतीलाल को सौंपा गया था l

प्रश्न 3   नेता जी की मूर्ति पर चश्मा कौन बदल देता था ? 

उत्तर     नेता जी की मूर्ति पर कैप्टन जो चश्मा बेचने का काम करता था वह अपने प्रचार के लिए प्रतिदिन मूर्ति पर  नहीं चश्मे का फ्रेम लगा देता था l

प्रश्न 4  कैप्टन बार-बार मूर्ति पर चश्मा क्यों बदल देता था ? 

उत्तर   कैप्टन बार-बार मूर्ति पर चश्मा इसलिए बदल देता था क्योंकि उसके हृदय में देश प्रेम की भावना भी थी और वह अपने चश्मे के प्रचार के लिए भी ऐसा करता था उसकी इस भावना से देश के वीर शहीदों के प्रति प्यार व सम्मान की भावना होने का बोध होता है l

प्रश्न 5  "वह लगड़ा क्या जाएगा फौज में l पागल है पागल l"कैप्टन के प्रति पानवाले की इस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कीजिए l

उत्तर  कैप्टन के प्रति पान वाले की यह टिप्पणी नैतिकता के विपरीत है l किसी भी व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता कि वह दूसरे की शारीरिक कमजोरी असहायता का मजाक उड़ाए  lफिर कैप्टन जैसे विकलांग देश प्रेमी का लोग इस प्रकार उपहास कर वे देश और सभी वीर शहीदों के महापुरुषों का मजाक उड़ा रहे हैं l

                   ------------------