पद परिचय
प्र 1 - शब्द किसे कहते हैं ?
उ - दो या दो से अधिक वर्णों के योग से बनी सार्थक रचना को शब्द कहते हैं -
जैसे - राम , कलम , रथ , घर आदि ।
प्र 2 - पद किसे कहते हैं ?
उ - शब्द जब वाक्य में प्रयोग किए जाते हैं तब उन्हें पद कहा जाता है -
जैसे - सृष्टि एक पत्र लिखती है । इस वाक्य मे प्रयोग किए गए सभी शब्द पद माने जाएंगे ।
प्र 3 - शब्द और पद में क्या अंतर है ?
उ - दो या दो से अधिक वर्णों के मेल से बनी रचना को शब्द कहते हैं तथा शब्द जब वाक्य में प्रयोग किए जाते हैं तब उन्हें पद कहते हैं ।
प्र 4 - पद परिचय किसे कहते हैं ?
उ - वाक्यों में प्रयोग किए गए पदों का व्याकरणिक दृष्टि से परिचय देना ही पद परिचय कहलाता है ।
प्र - पद परिचय देने के के लिए किन किन बातों का बताना आवश्यक होता है ?
उ - पद परिचय देने के लिए निम्न बातों का बताना आवश्यक होता है --
संज्ञा - भेद ,लिंग ,वचन ,कारक , क्रिया से संबंध ।
सर्वनान - भेद ,पुरुष , वचन , लिंग , कारक , क्रिया से संबंध ।
विशेषण - भेद , वचन ,लिंग , विशेष्य ।
क्रिया - भेद , वचन ,लिंग ,पुरुष ,काल ,वाच्य ,कर्म और कर्ता के साथ संबंध ।
अव्यय - भेद , [ क्रियाविशेषण , समुच्चयबोधक , संबंधबोधक , विस्मयादिबोधक ] और उस क्रिया का उल्लेख जिसकी विशेषता बता रहा है ।
विभिन्न पद परिचय
[1] संज्ञा का पद परिचय ----
[क]- विराट कोहली ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार ग्रहण किया ।
पद परिचय - विराट कोहली - व्यक्तिवाचक संज्ञा ,पुल्लिंग ,एकवचन ,कर्ताकारक , ग्रहण किया क्रिया का कर्ता ।
[ख] अनीता पुत्री के पास कानपुर गई ।
पद परिचय --- अनीता - व्यक्तिवाचक संज्ञा ,स्त्रीलिंग,एकवचन, कर्ताकारक , गई क्रिया का कर्ता ।
[2] सर्वनाम का पद परिचय---
[क]- वे खेल रहे हैं ।
पद परिचय वे -अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम , पुल्लिंग, बहुवचन,कर्ताकारक, रहे हैं क्रिया का कर्ता ।
[ख]- मैं पढ़कर बाज़ार जाऊँगी ।
पद परिचय - मैं - उत्तम पुरूषवाचक सर्वनाम , स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ताकारक , जाऊँगी क्रिया का कर्ता ।
[3]- विशेषण का पद परिचय ---
[क ]- मेरे भाई को लाल गुलाब पसंद है ।
पद परिचय - लाल - गुणवाचक विशेषण ,पुल्लिंग एकवचन , गुलाब संज्ञा की विशेषता ।
[ख]- मैंने नई पुस्तकें खरीदीं ।
पद परिचय - नई - गुणवाचक विशेषण , स्त्रीलिंग ,बहुवचन , पुस्तकें संज्ञा की विशेषता ।
[4]- क्रिया का पद परिचय ---
[क]- बच्चे बातें कर रहे थे ।
पद पारिचय - बातें कर रहे थे - अकर्मक क्रिया , पूर्ण भूतकाल पुल्लिंग बहुवचन , कर्तृवाच्य , बच्चे कर्ता की क्रिया ।
[क]- मोहन सीमा को पत्र लिख रहा है ।
पद परिचय - लिख रहा है - सकर्मक क्रिया , पूर्ण भूतकाल, पुल्लिंग एकवचन, कर्तृवाच्य,मोहन कर्ता की क्रिया ।
[5]- क्रिया- विशेषण का पद परिचय---
[क]- समीरा भीतर बैठी कंप्यूटर पर कार्य कर रही है ।
पद परिचय - भीतर- स्थानवाचक क्रिया-विशेषण, बैठी क्रिया के स्थान की विशेषता ।
[ख]- रामदीन सफाई धीरे - धीरे कर रहा है ।
पद परिचय - रीतिवाचक क्रिया- विशेषण, कर रहा है क्रिया की रीति की विशेषता ।
[6]- संबंधबोधक पद परिचय ---
[क]- रोहित के बदले अंकित ने पाठ पढ़ा ।
पद परिचय- के बदले - विनिमयवाचक संबंधबोधक, रोहित और अंकित में संबंधसूचक ।
[ख]- यथार्थ के बिना अमन अहमदाबाद नहीं जाएगा ।
पद परिचय- व्यतिरेकवाचक संबंधबोधक, यथार्थ और अमन में संबंधसूचक ।
[7]- समुच्चयबोधक पद परिचय---
[क]- नौकरानी दूध नहीं लाई इसलिए लक्ष्य ने दूध नहीं पिया ।
पद परिचय- इसलिए- परिणामदर्शक समानाधिकरण समुच्चयबोधक ,नौकरानी दूध नहीं लाई और बच्चों ने लक्ष्य ने दूध नहीं पिया उपवाक्यों को जोड़ने का कार्य परिणाम स्पष्ट करना ।
[ख]- हम कंप्यूटर खरीदेंगे या लेपटोप लेंगे ।
पद परिचय- विभाजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक, हम कंप्यूटर खरीदेंगे और बड़ा लेपटोप लेंगे उपवाक्यों को जोड़ने का कार्य ,विकल्प स्पष्ट करना ।
[8]- विस्मयादिबोधक पद परिचय---
[क]- अजी !जरा सब्जी तो काट दीजिए ।
पद परिचय- विस्मयादिबोधक ,संबोधनसूचक , संबोधन के भाव को दर्शाने वाला ।
[ख]- वाह! टीम इंडिया मैच जीत गयी ।
पद परिचय- विस्मयादिबोधक , प्रसन्नतासूचक ,प्रसन्नता के भाव को दर्शानेवाला ।
अभ्यास प्रश्न
प्र- नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित पदों के पद परिचय दीजिए -
[क] रमा खाना पकाती है ।
[ख] हम शाम को पार्क में टहलने जाएंगे ।
[ग] मोहन ने काला कोट खरीद लिया है ।
[घ] सीमा ने एक सुंदर चित्र बनाया ।
[ड़] मै कल व्याकरण पढाने कक्षा मे गया ।
[च] संगीता के बदले संजना ने काव्य पाठ किया । '
[छ] वर्षा नहीं हुई इसलिए फसल सूख गयी ।
[ज] अजी! जरा सब्जी तो खरीद लीजिए ।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्र 1 - शब्द किसे कहते हैं ?
उ - दो या दो से अधिक वर्णों के योग से बनी सार्थक रचना को शब्द कहते हैं -
जैसे - राम , कलम , रथ , घर आदि ।
प्र 2 - पद किसे कहते हैं ?
उ - शब्द जब वाक्य में प्रयोग किए जाते हैं तब उन्हें पद कहा जाता है -
जैसे - सृष्टि एक पत्र लिखती है । इस वाक्य मे प्रयोग किए गए सभी शब्द पद माने जाएंगे ।
प्र 3 - शब्द और पद में क्या अंतर है ?
उ - दो या दो से अधिक वर्णों के मेल से बनी रचना को शब्द कहते हैं तथा शब्द जब वाक्य में प्रयोग किए जाते हैं तब उन्हें पद कहते हैं ।
प्र 4 - पद परिचय किसे कहते हैं ?
उ - वाक्यों में प्रयोग किए गए पदों का व्याकरणिक दृष्टि से परिचय देना ही पद परिचय कहलाता है ।
आवश्यक जानकारी
प्र - पद परिचय देने के के लिए किन किन बातों का बताना आवश्यक होता है ?
उ - पद परिचय देने के लिए निम्न बातों का बताना आवश्यक होता है --
संज्ञा - भेद ,लिंग ,वचन ,कारक , क्रिया से संबंध ।
सर्वनान - भेद ,पुरुष , वचन , लिंग , कारक , क्रिया से संबंध ।
विशेषण - भेद , वचन ,लिंग , विशेष्य ।
क्रिया - भेद , वचन ,लिंग ,पुरुष ,काल ,वाच्य ,कर्म और कर्ता के साथ संबंध ।
अव्यय - भेद , [ क्रियाविशेषण , समुच्चयबोधक , संबंधबोधक , विस्मयादिबोधक ] और उस क्रिया का उल्लेख जिसकी विशेषता बता रहा है ।
विभिन्न पद परिचय
[1] संज्ञा का पद परिचय ----
[क]- विराट कोहली ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार ग्रहण किया ।
पद परिचय - विराट कोहली - व्यक्तिवाचक संज्ञा ,पुल्लिंग ,एकवचन ,कर्ताकारक , ग्रहण किया क्रिया का कर्ता ।
[ख] अनीता पुत्री के पास कानपुर गई ।
पद परिचय --- अनीता - व्यक्तिवाचक संज्ञा ,स्त्रीलिंग,एकवचन, कर्ताकारक , गई क्रिया का कर्ता ।
[2] सर्वनाम का पद परिचय---
[क]- वे खेल रहे हैं ।
पद परिचय वे -अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम , पुल्लिंग, बहुवचन,कर्ताकारक, रहे हैं क्रिया का कर्ता ।
[ख]- मैं पढ़कर बाज़ार जाऊँगी ।
पद परिचय - मैं - उत्तम पुरूषवाचक सर्वनाम , स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ताकारक , जाऊँगी क्रिया का कर्ता ।
[3]- विशेषण का पद परिचय ---
[क ]- मेरे भाई को लाल गुलाब पसंद है ।
पद परिचय - लाल - गुणवाचक विशेषण ,पुल्लिंग एकवचन , गुलाब संज्ञा की विशेषता ।
[ख]- मैंने नई पुस्तकें खरीदीं ।
पद परिचय - नई - गुणवाचक विशेषण , स्त्रीलिंग ,बहुवचन , पुस्तकें संज्ञा की विशेषता ।
[4]- क्रिया का पद परिचय ---
[क]- बच्चे बातें कर रहे थे ।
पद पारिचय - बातें कर रहे थे - अकर्मक क्रिया , पूर्ण भूतकाल पुल्लिंग बहुवचन , कर्तृवाच्य , बच्चे कर्ता की क्रिया ।
[क]- मोहन सीमा को पत्र लिख रहा है ।
पद परिचय - लिख रहा है - सकर्मक क्रिया , पूर्ण भूतकाल, पुल्लिंग एकवचन, कर्तृवाच्य,मोहन कर्ता की क्रिया ।
[5]- क्रिया- विशेषण का पद परिचय---
[क]- समीरा भीतर बैठी कंप्यूटर पर कार्य कर रही है ।
पद परिचय - भीतर- स्थानवाचक क्रिया-विशेषण, बैठी क्रिया के स्थान की विशेषता ।
[ख]- रामदीन सफाई धीरे - धीरे कर रहा है ।
पद परिचय - रीतिवाचक क्रिया- विशेषण, कर रहा है क्रिया की रीति की विशेषता ।
[6]- संबंधबोधक पद परिचय ---
[क]- रोहित के बदले अंकित ने पाठ पढ़ा ।
पद परिचय- के बदले - विनिमयवाचक संबंधबोधक, रोहित और अंकित में संबंधसूचक ।
[ख]- यथार्थ के बिना अमन अहमदाबाद नहीं जाएगा ।
पद परिचय- व्यतिरेकवाचक संबंधबोधक, यथार्थ और अमन में संबंधसूचक ।
[7]- समुच्चयबोधक पद परिचय---
[क]- नौकरानी दूध नहीं लाई इसलिए लक्ष्य ने दूध नहीं पिया ।
पद परिचय- इसलिए- परिणामदर्शक समानाधिकरण समुच्चयबोधक ,नौकरानी दूध नहीं लाई और बच्चों ने लक्ष्य ने दूध नहीं पिया उपवाक्यों को जोड़ने का कार्य परिणाम स्पष्ट करना ।
[ख]- हम कंप्यूटर खरीदेंगे या लेपटोप लेंगे ।
पद परिचय- विभाजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक, हम कंप्यूटर खरीदेंगे और बड़ा लेपटोप लेंगे उपवाक्यों को जोड़ने का कार्य ,विकल्प स्पष्ट करना ।
[8]- विस्मयादिबोधक पद परिचय---
[क]- अजी !जरा सब्जी तो काट दीजिए ।
पद परिचय- विस्मयादिबोधक ,संबोधनसूचक , संबोधन के भाव को दर्शाने वाला ।
[ख]- वाह! टीम इंडिया मैच जीत गयी ।
पद परिचय- विस्मयादिबोधक , प्रसन्नतासूचक ,प्रसन्नता के भाव को दर्शानेवाला ।
अभ्यास प्रश्न
प्र- नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित पदों के पद परिचय दीजिए -
[क] रमा खाना पकाती है ।
[ख] हम शाम को पार्क में टहलने जाएंगे ।
[ग] मोहन ने काला कोट खरीद लिया है ।
[घ] सीमा ने एक सुंदर चित्र बनाया ।
[ड़] मै कल व्याकरण पढाने कक्षा मे गया ।
[च] संगीता के बदले संजना ने काव्य पाठ किया । '
[छ] वर्षा नहीं हुई इसलिए फसल सूख गयी ।
[ज] अजी! जरा सब्जी तो खरीद लीजिए ।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------