प्रश्न 1-नीचे दिये गए काव्यान्श को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नो के उत्तर दीजिये।
काव्यान्श-1
कहि रहीम संपति संगे, बनत बहुत बहु रीत।
बीपति कसौटी जे कसे, तेई साँचे मीत। ।
जाल परे जल जात बहि, तजि मीनन की मोह।
रहिमन मछरी नीर को, तऊ न छांदति छोह । ।
[ क ] -कवि और कविता का नाम लिखिए ।
[ख ]-जीवन मे मित्रों की अधिकता कब होती है ?
[ग ]-रहीम जी ने सच्चे मित्र की क्या पहचान बताई है ?
[घ ]-जल को मछलियों से कोई मोह नहीं होता। इसका क्या प्रभाव है ?
[ड़]-मछलियाँ किसके प्रति अपना लगाव नहीं छोड पाती ?उनके लगाव का क्या परिणाम होता है ?
काव्यान्श-1
कहि रहीम संपति संगे, बनत बहुत बहु रीत।
बीपति कसौटी जे कसे, तेई साँचे मीत। ।
जाल परे जल जात बहि, तजि मीनन की मोह।
रहिमन मछरी नीर को, तऊ न छांदति छोह । ।
[ क ] -कवि और कविता का नाम लिखिए ।
[ख ]-जीवन मे मित्रों की अधिकता कब होती है ?
[ग ]-रहीम जी ने सच्चे मित्र की क्या पहचान बताई है ?
[घ ]-जल को मछलियों से कोई मोह नहीं होता। इसका क्या प्रभाव है ?
[ड़]-मछलियाँ किसके प्रति अपना लगाव नहीं छोड पाती ?उनके लगाव का क्या परिणाम होता है ?
No comments:
Post a Comment