कार्य पत्रक -3
प्रश्न - नीचे दिए गए गदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
रोकने की पूरी कोशिश करने पर भी वह अपना दुख रोक नहीं सका । सुबकता रहा ।
रोते -रोते उसका दुख बढ़ता ही गया । सब उसकी तरफ देखकर उसकी हँसी उड़ा रहे थे । रामन मल्लिका ...सब । बेंच पर खड़े उसने सोचा,दिखा दूँगा सबको । जार्ज को आने दो । जार्ज जब आए ...जार्ज के आने पर वह कंचे खरीदेगा । इनमें से किसी को वह खेलने नहीं बुलाएगा । कंचे को देख ये ललचाएँगे इतना खूबसूरत कंचा है ।
[क] - अप्पू क्यों सुबक रहा था ?
[ख] - अप्पू का दुख क्यों बढ़ता जा रहा था ?
[ग ] - बेंच पर खड़ा -खड़ा अप्पू क्या सोच रहा था ?
[ घ] - अप्पू को ऐसा क्यों लग रहा था कि उसके कंचों को देख सभी ललचाएँगे ?
[ड़ ] - इतना खूबसूरत कंचा है । -:वाक्य में "इतना "शब्द किस प्रकार का शब्द है ?
No comments:
Post a Comment