कार्य पत्रक
प्रश्न ; नीचे दिए गए गदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गदयांश - 1
वह चलते -चलते दुकान के सामने पहुँचा ।वहाँ अलमारी मे काँच के बड़े -बड़े जार कतार में रखे थे । उनमे चाकलेट पिपरमेंट और बिस्कुट थे । उसकी नजर उनमे से किसी पर नहीं पडी । क्यों देखे ? उसके पिताजी उसे ये चीजें बराबर ला देते हैं ।
फिर भी एक नए जार ने उसका ध्यान आकृष्ट किया। वह कंधे पर लटकते बस्ते का फीता एक तरफ हटाकर,उस जार के सामने खड़ा टुकर-टुकर ताकता रहा।
क- इस गदयांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।
ख- वह चलते-चलते दुकान के सामने पहुंचा। यहाँ वह का प्रयोग किस के लिए हुआ है?
ग- काँच के बड़े-बड़े जार कहाँ रखे थे?
घ- उसका ध्यान जार की तरफ क्यों आकृष्ट हुआ?
ड- बच्चा स्कूल न जाकर उस जार के सामने क्या कर रहा था।
गदयांश-2
प्रश्न-2 नीचे दिए गए गदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नो के उत्तर दीजिये।
वह नीम के पेड़ों की घनी छाँव से होता हुआ सियार की कहानी का मजा लेता आ रहा है। हिलते-डुलते उसका बस्ता दोनों तरफ झूमता-खनकता था। स्लेट कभी छोटी शीशी से टकराती तो कभी पेंसिल से। यों वे सब उस बस्ते के अंदर टकरा रहे थे। मगर वह न कुछ सुन रहा था,न कुछ देख रहा था। उसका पूरा ध्यान कहानी पर पर केन्द्रित था। कैसी मज़ेदार कहानी। कौए और सियार की।
क- अप्पू कहाँ जा रहा था? रास्ते में वह क्या कर रहा था?
ख- अप्पू की चाल से बस्ते में क्या हरकत हो रही थी?
ग- अप्पू कुछ देख-सुन नहीं रहा था।इसका क्या कारण था?
घ - सियार और कौए की कथा क्या थी?
ड- 'कैसी मज़ेदार कहानी।'-अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए।
No comments:
Post a Comment