कार्य पत्रक
प्रश्न - नीचे दिए गए गदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गदयांश
एक कार सड़क पर ब्रेक लगा रही थी । वह उस वक्त भी कंचे चुनने में लगा था ।
ड्राइवर को इतना गुस्सा आया की उस लड़के को कच्चा खा जाने की इच्छा हुई । उसने बाहर झाँककर देखा,वह लड़का क्या कार रहा है ।
हार्न की आवाज सुन कंचे कंचे चुनते अप्पू ने बीच में सिर उठाकर देखा । सामने एक मोटर है और उसके भीतर ड्राइवर । उसने सोचा क्या कंचे उसे भी अच्छे लग रहे हैं ? शायद वह भी मजा ले रहा है ।
एक कंचा उठाकर उसे दिखाया और हँसा , 'बहुत अच्छा हैं न । '
ड्राइवर का गुस्सा हवा हो गया । वह हँस पड़ा ।
[क] - कार सड़क पर ब्रेक लगाकर क्यों रुकी ?
[ख ] - ड्राइवर को गुस्सा क्यों आया ?
[ग ]- हार्न की आवाज सुनकर अप्पू ने क्या सोचा ?
[घ] - ड्राइवर का गुस्सा हवा क्यों हो गया ?
[ड़ ] - ' कच्चा खा जाने की इच्छा होना' का अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए ।
_______________
Iop
ReplyDeleteHa
ReplyDelete